प्रोग्रेसिव काउंसिल चम्बा की मासिक बैठक जिला मुख्यालय स्थित लक्ष्मण क्लब में आयोजित की गई - Smachar

Header Ads

Breaking News

प्रोग्रेसिव काउंसिल चम्बा की मासिक बैठक जिला मुख्यालय स्थित लक्ष्मण क्लब में आयोजित की गई

प्रोग्रेसिव काउंसिल चम्बा की मासिक बैठक जिला मुख्यालय स्थित लक्ष्मण क्लब में आयोजित की गई




( चम्बा : जितेन्द्र खन्ना )

चम्बा : प्रोग्रेसिव काउंसिल चम्बा की मासिक बैठक बुधवार सुबह 11 बजे जिला मुख्यालय स्थित लक्ष्मण क्लब में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता काउंसिल के प्रधान चंद्र सहगल ने की। बैठक के दौरान चम्बा जिला की विभिन्न समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई। प्रधान चंद्र सहगल ने कहा कि जिला मुख्यालय चम्बा में अतिक्रमणकारियों के हौंसले दिन प्रतिदिन बुलंद होते जा रहे हैं। प्रशासन द्वारा समय-समय पर कार्रवाई तो की जाती है लेकिन अतिक्रमण पर लगाम नहीं लग पा रही है। अतिक्रमण के कारण लोगों का बाजार में चलना भी मुश्किल हो गया है। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि प्रशासन अतिक्रमणकारियों पर सख्त कार्रवाई करके जल्द लोगों को राहत पहुंचाए। इसके अतिरिक्त वक्ताओं ने पुराने बस अड्डे से नए बस अड्डे के लिए पर्याप्त बस सेवाएं आरंभ करने की मांग भी उठाई। साथ ही पेयजल बिलों में हुई बढ़ोतरी का भी जमकर विरोध किया और सरकार के समक्ष बढ़ोतरी का निर्णय वापिस लेने की मांग भी उठाई। इस मौके पर मेजर एससी नैय्यर सहित कई अन्य मौजूद रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं