सड़क हादसे में बाइक सवार तीन युवकों की हुई मौत - Smachar

Header Ads

Breaking News

सड़क हादसे में बाइक सवार तीन युवकों की हुई मौत

पडरौना/मंसाछापर : सूचना पर जब तक पुलिस घटना स्थल पर पहुंचती, तब तक घायल तीनों युवकों की मौत हो चुकी थी। पडरौना कोतवाली क्षेत्र के गंभीरिया गांव के पास शुक्रवार की देर शाम को अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।



घटना पर पहुंचे बांसी चौकी प्रभारी विपिन सिंह ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सीओ अभिषेक प्रताप अजेय ने बताया कि अज्ञात वाहन की टक्कर से तीनों बाइक सवार युवकों की मौत हुई है। तहरीर मिलने पर केस दर्ज कर लिया जाएगा। तीनों युवक हेलमेट नहीं पहने थे।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अंधेरे का फायदा उठाते हुए वाहन चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया।  

पडरौना कोतवाली कोतवाली क्षेत्र के गंभीरिया निवासी बुन्नीलाल चौहान (20), कसया थाना क्षेत्र के बरवा जंगल निवासी शाहबाज (21), विकास (19) एक ही बाइक से शुक्रवार की शाम करीब छह बजे बिहार से काम निपटाने के बाद घर लौट रहे थे। अभी वे गंभीरिया गांव के पास पहुंचे थे कि अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया। किसी ने नहीं देखा कि किस वाहन से हादसा हुआ है। आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस घायलों को अस्पताल भेजने की तैयारी कर ही रही थी। उधर तीनों युवकों ने दम तोड़ दिया।

कोई टिप्पणी नहीं