न्यू हिमाचल गुर्जर यूनियन का वार्षिक सम्मेलन जिला अध्यक्ष तिलक राज की अध्यक्षता में रविवार को पालमपुर के अप्पर पुन्नर में पंचायत ग्राउंड में सम्पन्न हुआ।
न्यू हिमाचल गुर्जर यूनियन का वार्षिक सम्मेलन जिला अध्यक्ष तिलक राज की अध्यक्षता में रविवार को पालमपुर के अप्पर पुन्नर में पंचायत ग्राउंड में सम्पन्न हुआ।
सम्मेलन में मुख्य अतिथि गुर्जर बिरादरी के गणमान्य व्यक्तित्व जय किशन आरोड़ी विधानसभा उपाध्यक्ष पंजाब सरकार उपस्थित रहे। कार्यक्रम में जिला कांगड़ा की समस्त गुर्जर बिरादरी के साथ-साथ मंडी बिलासपुर हमीरपुर शिमला सोलन तथा पंजाब हरियाणा और उत्तर प्रदेश से भी भारी मात्रा में गुर्जर समुदाय के लोग उपस्थित रहे । सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि जय सिंह रूडी विधानसभा उपाध्यक्ष पंजाब सरकार ने कहा कि
आज गुर्जर बिरादरी के सामने सबसे बड़ी समस्या अनपढ़ता की सामने आई है जिस पर गहन चर्चा भी की गई और अनपढ़ता का डर किस तरह करना है इस पर भी विचार विमर्श किया गया। रूढी ने कहा कि वैसे तो गुर्जर बिरादरी ने मुगलों मुस्लिम और अंग्रेजों से भारत को आजाद करने में अपनी बड़ी भूमिका अदा की है और गुर्जर समुदाय गाय और भैंस पालकर दूध का व्यापार करते हैं और कई लोग गुर्जरों के इस व्यवसाय पर निर्भर भी हैं।
पंजाब विधानसभा के डिप्टी स्पीकर जयकिशन सिंह रूडी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा की गुर्जर देश भर में बसते हैं देश के साथ-साथ विदेश में भी गुर्जर लोग रहते हैं लेकिन आज के जमाने में गुर्जर लोगों का सबसे बड़ा दुश्मन है नशा बन चुका है और नशे से दूर रहने का आवाहन भी डिप्टी स्पीकर ने जनता के बीच किया डिप्टी स्पीकर ने कहा कि गुर्जर समुदाय का अपना ही एक अलग इतिहास रहा है और गुज्जर भवन बनाने के लिए उन्होंने अपनी निधि से 5 लख रुपए देने की बात कही है।
जिला अध्यक्ष तिलक राज ने कहा कि इस सम्मेलन का उद्देश्य गुर्जर समुदाय को एक मत होकर हर क्षेत्र जैसे शिक्षा व्यवसाय तथा हर परिवार के सर्वांगीण विकास के ऊपर ऊर्जावान बनाना तथा जागरूक करना है। मौके पर गुर्जर बिरादरी के पुरातन इतिहास बारे भी यहां पर एकत्रित समुदाय को जागृत किया गया। जिसने भारत देश को मुगलों मुस्लिम अक्रांताओं तथा अंग्रेजों से आजाद कराने में बहुत बड़ी भूमिका निभाई तो इस सम्मेलन के माध्यम से समाज का हर परिवार समाज के हर वर्ग के साथ कंधे से कंधा मिलाकर के खड़ा हो सके तथा दूसरे समुदायों के लिए भी एक मार्गदर्शक बन सके। जैसे इस भारत देश के आजादी में गुर्जरों का इतिहास अग्रणी रहा, इसी तरह फिर से भारत देश को एक उन्नत राष्ट्र अर्थात विश्व गुरु बनने में बड़ी भागीदारी निभा सकें। गुर्जर यूनियन के अध्यक्ष तिलक राज ने मंच से कहा कि गुर्जर समुदाय को प्रदेश में एसटी का दर्जा दिलाने में हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार का अहम योगदान रहा है । शांता कुमार ने ही गुर्जर समुदाय को एसटी का दर्जा दिलाया इसके बाद गुर्जर समुदाय से ही कई प्रतिभाएं आईएएस और एचएएस जैसे ओहदों पर पहुंचे हैं जिससे गुर्जर समुदाय का मान ओर भी बढ़ा है ।
कोई टिप्पणी नहीं