मोटिवेशन फिटनेस क्लब सदस्यों ने शिव व हनुमान मंदिर में सोलर लाइट लगाई - Smachar

Header Ads

Breaking News

मोटिवेशन फिटनेस क्लब सदस्यों ने शिव व हनुमान मंदिर में सोलर लाइट लगाई

 मोटिवेशन फिटनेस क्लब सदस्यों ने शिव व हनुमान मंदिर में सोलर लाइट लगाई 


जयसिंहपुर 

विकास खंड लंबागांव के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत कोटलू के गांव कुहाला सड़क के साथ बने शिव व हनुमान मंदिर में लोअर लंबागांव मोटिवेशन फिटनेस क्लब के अध्यक्ष विकास राणा व क्लब के सदस्य रिशू मैहरा , कमल , शिवम सूद , अर्पित सूद , लाकेश कटौच , विवान, अगस्तया, ने मंदिर में सोलर लाइट लगाई। बता दे कि काफ़ी वर्षो से इस मंदिर वाली जगह मे शाम ढलते ही काफ़ी अंधेरा हो जाता था, शाम के समय मंदिर मे पूजा अर्चना करने वाले भक्तजनों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता था और साथ में सड़क पर पैदल चलने वाले राहगीरों को भी काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता था ! अब मंदिर मे सोलर लाइट लगने से मंदिर में पूजा अर्चना करने वाले भक्तजनों को व सड़क पर पैदल चलने वाले राहगीरों को समस्या नहीं होगी ।

कोई टिप्पणी नहीं