सरकार के दो साल के जश्न को सफल बनाने को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित
सरकार के दो साल के जश्न को सफल बनाने को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित
कार्यकारी एसडीएम डॉ मुकुल शर्मा की अध्यक्षता में हुआ बैठक का आयोजन, अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश
जोगिंदर नगर : हिमाचल सरकार के दो साल के जश्न को सफल बनाने को लेकर लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह जोगिंदर नगर में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता कार्यकारी एसडीएम व तहसीलदार जोगिंदर नगर डॉ. मुकुल शर्मा ने की। इस दौरान जीवन ठाकुर विशेष तौर पर उपस्थित रहे।
डॉ मुकुल शर्मा ने सरकार के दो वर्ष के आगामी जश्न को लेकर सबंधित विभागीय अधिकारीयों को सभी तैयारियां समयबद्ध पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी अधिकारी व कर्मचारियों को आपस में बेहतर समन्वय बनाकर काम करने को कहा तथा इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। इसके साथ उन्होंने सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को भी सरकार के इस कार्यक्रम में शामिल होने का आह्वान किया।इस बैठक में बीडीओ दरंग विनय चौहान, सीडीपीओ जितेंद्र सैनी के अलावा अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं