यश पब्लिक हाई स्कूल उदयपुर चम्बा द्वारा वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह धूमधाम से मनाया गया
यश पब्लिक हाई स्कूल उदयपुर चम्बा द्वारा परेल स्थित शिव शक्ति पैलेस में रविवार को वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह धूमधाम से मनाया गया।
( चंबा : जितेन्द्र खन्ना )
चंबा : समारोह में शकुंतला मेमोरियल बीएससी नर्सिंग कॉलेज सरोल के चेयरमैन नवीन चौणा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। जबकि प्रबंध निदेशक आभा चौणा विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहीं। स्कूल की चेयरमैन मधुरिका विज महाजन ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। कार्यक्रम का आगाज मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्वलित करके किया। इसके उपरांत सरस्वती वंदना से सांस्कृतिक कार्यक्रम विधिवत आरंभ हुआ। इसके बाद स्कूली विद्यार्थियों ने चम्बयाली, हिमाचली, राजस्थानी, पहाड़ी, पंजाबी गीतों पर बेहतरीन प्रस्तुतियों से दर्शकों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। नशे पर चोट करते हुए विद्यार्थियों ने बेहतरीन प्रस्तुति दी। इस मौके पर मुख्य अतिथि नवीन चौणा ने अपने संबोधन में कहा कि सभी बच्चे प्रतिभाशाली होते हैं, जरूरत इस बात की रहती है कि उनकी प्रतिभा को पहचानकर उन्हें उस दिशा में सही मार्गदर्शन प्रदान किया जाए। इस कार्य में शिक्षकों और स्कूल प्राधानाचार्यों की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है कि वो अपने स्कूल के बच्चों को उनके बेहतर कल के लिए समय पर सही रास्ता बताएं। आवश्यक है कि पहले सभी छात्र-छात्राओं को अपने लक्ष्य और उस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए क्या करना होता है, इसकी संपूर्ण जानकारी हो। इस कार्य में अभिभावकों की भूमिका भी अत्यंत आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने यश पब्लिक हाई स्कूल द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की जमकर सराहना भी की। इसके उपरांत मुख्य अतिथि ने मेधावियों को पुरस्कृत भी किया। समारोह में स्कूल के प्रधानाचार्य मनोज विज, अल्का विज सहित विद्यार्थियों के अभिभावक और कई गणमान्य मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं