इन राशियों के जातकों का दिन कठनाइयों से भरा होने वाला, जानें पंचाग - Smachar

Header Ads

Breaking News

इन राशियों के जातकों का दिन कठनाइयों से भरा होने वाला, जानें पंचाग

इन राशियों के जातकों का दिन कठनाइयों से भरा होने वाला, जानें पंचाग

मेष: मेष राशि के लोगों के लिए आज का दिन घर के कामों से भरा हुआ होने वाला है, इस राशि के जातक आज अपने कामों को पूरा करने में ध्यान लगाएं. सेहत के प्रति खास ख्याल रखें. ऐसे में इन राशि के लोगों की परेशानी और भी ज्यादा बढ़ सकती है.  


वृष: वृष के राशि के लोगों के लिए आज का दिन परेशानियों से भरा हुआ होने वाला है, ऐसे में इस राशि के लोगो को सतर्क रहने की जरुरी है, किसी भी काम को करने का जोखिम न उठाएं. इससे आपको बड़ी हानि होने की सम्भावना ज्यादा है.  


मिथुन: मिथुन राशि के लोगों के लिए आज का दिन कठनाइयों से भरा हुआ होने वाला है, इस राशि के लोगों को अपने कामों को समय से पूरा करना जरुरी है, यदि बिज़नेस कर रहे है तो खास इस बात का ध्यान रखें की किसी भी तरह का आर्थिक जोखिम न उठाएं.  


कर्क: कर्क राशि के लोगों के लिए आज का दिन तनाव से भरा हुआ होने वाला है, इस राशि के लोगों के गुप्त शत्रु, सक्रीय हो सकते है, ऐसे में इनके द्वारा किए गए कामों को पूरा न करने की वजह से परेशानी भी उठानी पड़ सकती है  


सिंह: सिंह राशि के लोगों के लिए आज का दिन मिलाजुला हुआ रहने वाला है , इस राशि के लोगों के लिए किए जा रहे प्रयास के लिए अच्छा हो सकता है, लेकिन इन राशि के लोगों का मन अपने कार्यों को पूरा करने में लग जाएगा  


कन्या: कन्या राशि के लोगों के बारें में बात की जाए तो आज इन राशि के लोगों के लिए दिन बहुत ही खास होने वाला है, आज इन राशि के लोगों को उनके कामों में रूचि लेने वाले है, इन राशि के लोगों को आज थोड़ा तनाव भी हो सकता है  


तुला: तुला राशि के लोगों का जीवन बहुत ही सुखमय तरह से होने वाला है, आज इन राशि के लोगों के आर्थिक कामों में वृद्धि होने वाली है. घर के कामों में इन राशि के लोगों की रूचि बढ़ने लग जाएगी, आज इस राशि के जातक किसी अपने से मिलने वाले है.


वृश्चिक: वृश्चिक राशि के लोगों के बारें में बात की जाए तो आज इन राशि के लोगों का दिन अच्छा और थोड़ा बुरा होने, ऐसे में आप कुछ लेने का मन बना रहे है तो आज का दिन बहुत ही अच्छा होने वाला है. बिज़नेस कर रहे लोगों को आज थोड़ा सावधान रहने की जरूरत है.  


धनु: धनु राशि के लोगों के लिए आज का दिन आम दिन से थोड़ा हटकर होने वाला है, ऐसे में इस राशि के लोग अपने कामों को समय से पूरा करने के बारें में सोचेंगे. आर्थिक पक्ष की बात की जाए तो आज इस राशि के लोगों को धन लाभ के योग बनते हुए दिखाई दे रहे है.  


मकर: मकर राशि के लोगों के लिए आज का दिन नार्मल होने वाला है, आज इन राशि के लोगों अपनी सेहत का भी खास ध्यान देने की जरूरत है, यदि जरा भी लापरवाही की तो आगे और भी बड़ी प्रॉब्लम का सामना करना पड़ सकता है.  


कुंभ: बुद्धि कौशल से किया गया कार्य संपन्न होगा। संतान के दायित्व की पूर्ति होगी। आर्थिक पक्ष मजबूत होगा। जीवनसाथी का सहयोग और सानिध्य मिलेगा। आर्थिक पक्ष मजबूत होगा।


मीन: उच्च अधिकारी या घर के मुखिया का सहयोग मिलेगा। पारिवारिक जीवन सुखमय होगा। आर्थिक पक्ष मजबूत होगा। व्यावसायिक मामलों में सफलता मिलेगी।

जानें आज का पंचाग:-

तिथिद्वितीया10:55:39
पक्षकृष्ण
नक्षत्रपुनर्वसु24:43:08*
योगब्रह्म21:09:47
करणगर10:55:39
करणवणिज22:25:01
वारमंगलवार
माह (अमावस्यांत)मार्गशीर्ष
माह (पूर्णिमांत)पौष
चन्द्र राशि   मिथुनtill 18:46:37
चन्द्र राशि   कर्कfrom 18:46:37
सूर्य राशि   धनु
रितुहेमंत
आयनदक्षिणायण
संवत्सरक्रोधी
संवत्सर (उत्तर)कालयुक्त
विक्रम संवत2081 विक्रम संवत
गुजराती संवत2081 विक्रम संवत
शक संवत1946 शक संवत
कलि संवत5125 कलि संवत
सौर प्रविष्टे3, पौष(# note below)
काँगड़ा
सूर्योदय07:22:05सूर्यास्त17:22:18
दिन काल10:00:12रात्री काल14:00:22
चंद्रोदय19:17:43चंद्रास्त31:47:57*

कोई टिप्पणी नहीं