निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में 175 मरीजों की जांच हुई तथा जरूरतमंदों को चश्में वितरित किए गए
निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में 175 मरीजों की जांच हुई तथा जरूरतमंदों को चश्में वितरित किए गए
बटाला (अविनाश शर्मा,राजू लहोरिया):- ऐतिहासिक शहर बटाला में नेत्र विशेषज्ञ डॉ. पायल नैय्यर (एमबीबीएस, डीएनबी) ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि व्यान मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल की चौथी वर्षगांठ पर अस्पताल ने निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया है, जिसमें बड़ी संख्या में मरीजों ने लाभ उठाया है।
उन्होंने बताया कि करीब 175 मरीजों की आंखों की जांच की गई है और उन्हें आंखों के इलाज के दौरान मुफ्त ड्रॉप्स और चश्मे दिए गए हैं। डॉ. पायल नैयर ने बताया कि इस दौरान रेटिना की सभी सेवाएं भी आधी कीमत पर की गई हैं।
उन्होंने बताया कि इस विशेष जांच शिविर के दौरान विशेष रेटिना कैमरे से फंडस फोटोग्राफ लिए गए, ताकि रेटिना से संबंधित बीमारियों की गंभीरता से जांच की जा सके।
इस अवसर पर अंकुश, अमित, जसलीन, विनय, मुनीश आदि स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं