चुंझाल (फतेहपुर) के 40 वर्षीय राकेश पुत्र प्रीतम की ज्वालामुखी के नजदीक मौत
चुंझाल (फतेहपुर) के 40 वर्षीय राकेश पुत्र प्रीतम की ज्वालामुखी के नजदीक मौत
फतेहपुर (वलजीत ठाकुर):- फतेहपुर के तहत पड़ती पंचायत दियाना के गांव चुंझाल के करीब 40 वर्षीय राकेश पुत्र प्रीतम की ज्वालामुखी के नजदीक मौत हो गईं है। जिसकी जानकारी मिलते ही क्षेत्र में मातम का माहौल बन आया है।
मंगलवार सुबह करीब आठ बजे मिली जानकारी अनुसार राकेश कुमार उक्त क्षेत्र के सपड़ी में होटल चलाता था। जहां पर उसकी मौत हुई है।
प्रारम्भिक जांच में पाया जा रहा है कि उक्त व्यक्ति राकेश भवन की ऊपरी मंजिल पर नहाने के लिए चढ़ा होगा व अचानक गर्दन के बल नीचे गिर गया होगा। जिस कारण उसकी मौत हुई होगी।
वहीं परिजन भी शव को लेने ज्वालामुखी पहुंच चुके हैं। ज्ञात रहे मृतक के एक भाई की पहले ही मौत हो चुकी है। वताया जा रहा है मृतक अपने पीछे पत्नी व दो बच्चे छोड़ गया है जो अभी तक प्राइमरी कक्षाओं में ही शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं