केंद्रीय बजट के विरोध में सीटू के बैनर तले चम्बा में धरना प्रदर्शन - Smachar

Header Ads

Breaking News

केंद्रीय बजट के विरोध में सीटू के बैनर तले चम्बा में धरना प्रदर्शन

केंद्रीय बजट के विरोध में सीटू के बैनर तले चम्बा में धरना प्रदर्शन 


(चंबा जितेन्द्र खन्ना) 

केंद्रीय बजट के विरोध में सीटू के बैनर तले विभिन्न यूनियनों ने आज जिला मुख्यालय चम्बा में धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान केंद्र सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी भी की गई। वक्ताओं ने अपने संबोधन में कहा कि यह बजट गरीब विरोधी और केवल पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने वाला है। केंद्र की मोदी सरकार पूरी तरह पूंजीपतियों के साथ खड़ी हो गई है और आर्थिक संसाधनों को आम जनता से छीनकर अमीरों के हवाले करने के रास्ते पर आगे बढ़ रही है। पूंजीपतियों का मुनाफा पिछले 15 वर्षों के उच्चतम स्तर तक पहुंच चुका है, जबकि मजदूरों का वेतन कोविड काल से पहले की स्थिति से भी कम हो गया है। केंद्र सरकार देश के संसाधनों का दुरुपयोग कर रही है। इस बजट में बैंक, बीमा, रेलवे, एयरपोर्ट, बंदरगाहों, ट्रांसपोर्ट, गैस पाइप लाइन, बिजली, सरकारी कंपनियों के गोदाम व खाली जमीन, सड़कों, स्टेडियम सहित ज्यादातर सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों का निजीकरण करके बेचने का रास्ता खोल दिया गया है। खुद को गरीबों की सरकार कहने वाली मोदी सरकार गरीबों को खत्म करने की राह पर अग्रसर है। सीटू जिला महासचिव सुदेश ठाकुर ने कहा कि देश का सबसे गरीब तबका व सबसे ज्यादा महिलाएं सामाजिक क्षेत्र में महत्त्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाली मनरेगा व स्कीम वर्कर्स जैसी कल्याणकारी योजनाओं में कार्य करते हैं। इन क्षेत्रों के बजट में कोई बढ़ौतरी नहीं की गई है। कुल मिलाकर देश का गरीब और कर्मचारी वर्ग केंद्र के इस बजट का विरोध कर रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं