बहादपुर की बुटरां गन्ना मिल से ट्रेक्टर हुआ चोरी,पता बताने वाले को मिलेगा ईनाम
बहादपुर की बुटरां गन्ना मिल से ट्रेक्टर हुआ चोरी,पता बताने वाले को मिलेगा ईनाम
फतेहपुर (वलजीत ठाकुर):- मंडल इंदोरा की पंचायत बहादपुर के किसान परमजीत का ट्रेक्टर बीती शाम वुट्रां गन्ना मिल से चोरी हो गया है।जिसका पता बताने वाले को ट्रेक्टर मालिक द्बारा उचित इनाम देने की घोषणा की है।
इस मुद्दे पर बुधवार सुबह करीब 11 बजे फोन पर जानकारी देते हुए ट्रेक्टर मालिक के भाई ने बताया उसका भाई बीते दिन पंजाब के जिला जालंधर की तहसील भोगपुर स्थित बुट्रां गन्ना मिल में गन्ने से लदी ट्राली लेकर गया था। जहां पर ट्राली अनलोड करने के बाद बारिश के चलते गन्ना मिल में ही ट्रेक्टर खड़ा कर कहीं बैठ गया था।
जब बारिश थमने के बाद शाम करीब 7 बजे ट्रेक्टर लेने गन्ना मिल गया तो वहां से ट्रेक्टर गायब था। काफी ढूंढने पर भी ट्रेक्टर का पता न चला। ट्रेक्टर अर्जुन 605 नोवो है। खोए हुए ट्रेक्टर की जानकारी देने वाले को उचित ईनाम दिया जायेगा।
ट्रेक्टर की जानकारी उनके मोबाईल नंबर 9816903616 व 9816799429 पर दी जा सकती है। ट्रेक्टर चोरी होने की रिपोर्ट नजदीकी पुलिस स्टेशन में दर्ज करवा दी गई है।
कोई टिप्पणी नहीं