मंड के किसानो ने की मुख्यमंत्री से एलवीसी नहर की जल्द मुरम्मत करने की अपील
मंड के किसानो ने की मुख्यमंत्री से एलवीसी नहर की जल्द मुरम्मत करने की अपील
फतेहपुर (वलजीत ठाकुर):- मंड क्षेत्र के बेला लुधियाड़चाँ के किसानों ने गुरुवार को नायब तहसीलदार के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेज शाह नहर परियोजना की एलवीसी नहर की जल्द मुरम्मत करवाने को अपील की है।
इस मौक़े पर जानकारी देते हुए स्थानीय एक किसान ने बताया गत 14 अगस्त 2023 को उनके क्षेत्र में आई बाढ़ कारण उनके क्षेत्र से गुजरने बाली एलवीसी नहर का कुछ हिस्सा टूट गया था।
जिसकी अब मुरम्मत तो शुरू की गई थी लेकिन सीमेंट की उपलब्धता न होने कारण काम रुका पड़ा है।
कहा नहर का पानी न मिलने कारण किसानों को पहले भी काफ़ी नुक्सान उठाना पड़ा था अब आगे नुक्सान न हो इसके लिए जल्द से जल्द नहर के टूटे हिस्से की जल्द मुरम्मत करबाने के बिभाग को आदेश दें।
इस मौक़े पर अर्जुन सिंह, दर्शन, पुरषोतम, नरेश, कुलदीप, पबन कुमार, सर्वजीत, याकूब दिन गुरमेल सहित दर्जनों किसान उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं