अब सुक्खू सरकार के राज में व्यवस्था परिवर्तन के चलते पीने का पानी हुआ मंहगा: प्रवीन कुमार - Smachar

Header Ads

Breaking News

अब सुक्खू सरकार के राज में व्यवस्था परिवर्तन के चलते पीने का पानी हुआ मंहगा: प्रवीन कुमार

अब सुक्खू सरकार के राज में व्यवस्था परिवर्तन के चलते पीने का पानी हुआ मंहगा: प्रवीन कुमार

पालमपुर समाचार

पालमपुर:-  यह प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पालमपुर के पूर्व विधायक प्रवीन कुमार ने कहा अब नगर निगम पालमपुर के दायरे में रहने वाले उपभोक्ताओं को 413 रुपए के हिसाब से प्रतिमाह पानी का बिल अदा करना पडेगा। प्रदेश सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के आधार पर यह फरमान प्रदेश की चार नगर निगमों से से दो पालमपुर व सोलन के लिए जारी हुआ है। हालांकि सोलन नगर निगम के पार्षदों ने सरकार के इस निर्णय का डटकर व जमकर विरोध किया है। 

कल 07 फरवरी को इसी निर्णय के विरुद्ध सोलन नगर निगम की जनता सड़कों पर उतरेगी। जबकि पालमपुर नगर निगम के पार्षद इस निर्णय का मूकदर्शक बनकर नज़ारा देख रहे हैं। पूर्व विधायक ने सुक्खू सरकार को घेरते हुए कहा यहां सत्ताधारी कांग्रेस पार्टी की सरकार की स्थिति कितनी विचित्र एवं हास्यास्पद है। 

जहां एक तरफ केन्द्र की मोदी सरकार जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल लगा रही हैं , वहीं दूसरी तरफ पानी वाले मुख्यमन्त्री के नाम से विख्यात दिग्गज भाजपा नेता शान्ता कुमार के मिशन से आज भी प्रदेश की नदियों व खड्डों में बहते कल कल जल से करोड़ों रुपये की रॉयल्टी हिमाचल सरकार को मिल रही है। जबकि अव सुक्खू सरकार के व्यवस्था परिवर्तन के चलते इसी जल के 413 रुपए प्रतिमाह बिल लेने जा रही है। 

पूर्व विधायक ने कांग्रेस के मित्रों को आडे हाथों लेते हुए कहा जरा शर्म करो बड़ी बड़ी डींगे मारने के बजाय सुक्खू सरकार ने यह कर दिया वो कर दिया चिन्तन करना जहां लोग जगह जगह पानी के प्यू , प्रोह व छबीलें लगाते हैं ओर पुण्य कमाते हैं लेकिन आपकी सरकार ने  इस  पवित्र जल के ऊपर भी अधांधुध शुल्क जड़ दिया ।

कोई टिप्पणी नहीं