नायब तहसीलदार फतेहपुर ने की भूमि मालिकों से ई केवाईसी करवाने की अपील
नायब तहसीलदार फतेहपुर ने की भूमि मालिकों से ई केवाईसी करवाने की अपील
फतेहपुर (वलजीत ठाकुर):- आपको बता दें राजस्व विभाग द्बारा भूमि मालिकों की ई केवाईसी करने का क्रम शुरू किया हुआ है। इसी विषय पर मंगलवार दोपहर 12 बजे नायब तहसीलदार फतेहपुर मदन लाल ने मिडिया के माध्यम से तहसील फतेहपुर के तहत पड़ते सभी भूमि मालिकों से अपील की है कि वह अपनी ई केवाईसी अपने -अपने पटवारी के पास जाकर करवा लें।
उन्होंने कहा कि शुरुआती दौर में पटवार वृतों में ई केवाईसी की जा रही है। जोकि आने वाले समय में गांव स्तर पर भी की जा सकती है. कुछ क्षेत्रो के पटवारी गांव स्तर पर जाकर भी ई केवाईसी कर रहे हैं।
उन्होंने कहा ई केवाईसी करवाने के लिए जाने से पहले अपने साथ आधार कार्ड व मोबाईल नंबर जरूर रखें। ताकि कोई भी परेशानी न हो।
कोई टिप्पणी नहीं