पंचमुखी हनुमान मंदिर गदरा लाहडी में वार्षिक हवन, यज्ञ और भंडारे का आयोजन - Smachar

Header Ads

Breaking News

पंचमुखी हनुमान मंदिर गदरा लाहडी में वार्षिक हवन, यज्ञ और भंडारे का आयोजन

पंचमुखी हनुमान मंदिर गदरा लाहडी में वार्षिक हवन, यज्ञ और भंडारे का आयोजन 

सुजानपुर समाचार

सुजानपुर:-  गुरु भीम सिंह हिदकुश वेलफेयर सोसाईटी गदरालाहडी मोड़  सुजानपुर के चेयरमैन गुरदत शर्मा एवं इलाका निवासियों के सहयोग से पंचमुखी हनुमान मंदिर गदरा लाहडी में वार्षिक बसंत पंचमी के उपलक्ष पर 2 फरवरी से भजन संध्या, 3 फरवरी रामायण पाठ,  रामायण भोग व वार्षिक लंगर भंडारे  में   पंडित साहुल शर्मा, पंडित मिंटू शर्मा  ने मंत्र द्वारा हवन यज्ञ कर भंडारे का आयोजन किया गया।

इस मौके पर चेयरमैन गुरदत शर्मा ने बताया कि हवन करने से वातावरण में शुद्धता आती है, और इससे पर्यावरण अच्छा होता है।3 इस अवसर पर सरपंच संसार चंद,अज्जू ठाकुर, विक्की ठाकुर, पाला, कंचन शर्मा, नरेश शर्मा, रोहित शर्मा, महेश शर्मा, बुई लाल भगत, सनी शर्मा, सिकंदर, ठाकुर मोंटी, बब्बू ठाकुर, शिबा, मदनलाल,दिनेश कुमार, गौरव शर्मा, राजन कुमार, प्रभ दयाल, कौशल किशोर, दिनेश कुमार, भरत भूषण, यश ठाकुर, शम्मी,चमन लाल, अजय ठाकुर, विक्की ,राजिंदर मन्हास , मोनू बाबा ,रोहित शर्मा, मिंटू कुमार, नरदेव सिंह आदि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं