भोगरवां पंचायत में दो टुकड़ों में कटा हुआ मिला नर कंकाल - Smachar

Header Ads

Breaking News

भोगरवां पंचायत में दो टुकड़ों में कटा हुआ मिला नर कंकाल

भोगरवां पंचायत में दो टुकड़ों में कटा हुआ मिला नर कंकाल

पुलिस थाना इंदौरा के अंतर्गत भोगरवां पंचायत के मलाल के साथ लगते पुल के पास दो टुकड़ों में कटा हुआ नर कंकाल मिला है। 

( फतेहपुर वलजीत ठाकुर ) 

प्राप्त जानकारी के अनुसार यह बताया जा रहा है कि पुलिस विभाग को मानव नर कंकाल मिलने की सूचना मिली थी। इस संदर्भ में पुलिस थाना इंदौरा की टीम मौका पर पहुंची व दो टुकड़ों में कटे इस नर कंकाल को अपने कब्जे में लिया। गली सड़ी अवस्था में पाए गए इस नर कंकाल को पहचाना नहीं जा सकता, जबकि मौका पर पहुंची टीम ने बताया की फोरेंसिक टीम को बुलाया गया है, जो यह जांच करेगी कि नर कंकाल की हत्या या मारपीट कर शव को झाडिय़ों के बीच में तो नहीं फेंका गया है।

मौके से गली सड़ी अवस्था में जिसके कंकाल के ऊपर काले रंग के कपड़े व पास में ही एक हेलमेट व चप्पल भी बरामद की गई है। सब देखकर यह अंदेशा लगाया जा सकता है कि यह शव लगभग एक महीना पहले का हो सकता है। क्षेत्र में चिट्टे के शौकीनों की मात्रा में भारी इजाफा हुआ है, जिससे यह कयास लगाया जा रहे हैं कि हो सकता है की चिट्टे की ओवरडोज के चलते कोई युवक मृत्यु का शिकार हुआ हो। इस संदर्भ में डीएसपी इंदौरा संजीव यादव से जब बात की गई तो उन्होंने बताया की एफएसएल की टीम को बुलाया गया है व पोस्टपार्टम के बाद एक्सपर्ट की राय के बाद ही आगे की कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं