मत्स्य सहकारी सभा धमेटा की बोली ठाकुर फिश कम्पनी के नाम रही
मत्स्य सहकारी सभा धमेटा की बोली ठाकुर फिश कम्पनी के नाम रही
फतेहपुर (वलजीत ठाकुर):- शुक्रवार को मत्स्य सहकारी सभा धमेटा में आम सभा का आयोजन किया गया। जिसमें विभागीय एडीएफ मिस्टर संदीप कुमार ने विशेष तौर पर शिरकत की। आम सभा का कोरम पूरा होने उपरान्त सभा में गर्मियों व सर्दियों के मौसम के दौरान मत्स्य बिक्री के लिए बोली लगाई गईं।
जिस दौरान सबसे कम कीमत पर ठाकुर फिश कम्पनी की बोली रही। उक्त कम्पनी द्बारा लगाई गईं बोली दौरान गर्मियों में मौसम में 187 रु प्रति किलोग्राम व सर्दियों के मौसम में 289 रु प्रति किलोग्राम मछली का दाम तय हुआ।
इस मौक़े पर बजरो राम, सभा प्रधान बिजय कुमार, सभा सचिब चंद्र कान्त, कृष्ण, मनोहर, उधो राम, रूप लाल,देव राज सहित अन्य मछुआरे उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं