31 मार्च तक फतेहपुर के सभी 249 गावों में होगी लाल लकीर की पैमाईश पूरी - Smachar

Header Ads

Breaking News

31 मार्च तक फतेहपुर के सभी 249 गावों में होगी लाल लकीर की पैमाईश पूरी

31 मार्च तक फतेहपुर के सभी 249 गावों में होगी लाल लकीर की पैमाईश पूरी

फतेहपुर समाचार

फतेहपुर (वलजीत ठाकुर):-   आजकल तहसील फतेहपुर के गावों में राजस्व विभाग के कर्मचारियों द्बारा लाल लकीर की पैमाईश की जा रही है। इसी विषय पर शुक्रवार करीब 11 बजे स्थिति स्पष्ट करते हुए तहसीलदार फतेहपुर दीपक शर्मा ने बताया कि पूरे देश में चले उक्त अभियान के तहत लाल लकीर के कब्जाधारियों को मालिकाना हक मिले इसके लिए तहसील फतेहपुर के गांवों में भी लाल लकीर की पैमाईश की जा रही है।

उन्होंने बताया कि फतेहपुर के कुल 249 गांवों में उक्त अभियान को 31 मार्च तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। और अभी तक फतेहपुर के दो गांवों की पैमाईश पूरी हुई है।

उक्त पैमाईश का मकसद लाल लकीर पर काबिज लोगों को मालिकाना हक दिलवाना है। ताकि किसी भी तरह का कोई झगड़ा न रह पाए।

कोई टिप्पणी नहीं