राजकीय महाविद्यालय शिवनगर में 'प्रकति संरक्षण' विषय पर विभिन्न गतिविधियां आयोजित
राजकीय महाविद्यालय शिवनगर में 'प्रकति संरक्षण' विषय पर विभिन्न गतिविधियां आयोजित
जयसिंहपुर:- राजकीय महाविद्यालय शिवनगर में सी. एस. सी. ए. एवं एन. एस. एस. के संयुक्त तत्वाधान में 17-18 फरवरी को दो दिवसीय विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। 'प्रकति संरक्षण' विषय पर आयोजित विभिन्न गतिविधियों में पहले दिन चित्रकला और रंगोली की प्रतियोगिता हुई जिसमें पर्यावरण अनुकूल रंगों का प्रयोग किया गया जिसमें निम्नलिखित प्रतिभागी विजेता रहे -
चित्रकला प्रतियोगिता
प्रथम- मुस्कान, बी. ए. तृतीय वर्ष
द्वितीय- यामिनी, बी. कॉम. द्वितीय वर्ष
तृतीय- अभय,बी. कॉम. द्वितीय वर्ष
रंगोली प्रतियोगिता
प्रथम- विवेक, सिया
द्वितीय- सोनाक्षी, पलक
तृतीय- वंश, प्रीति
दूसरे दिन छात्रों के बीच भाषण प्रतियोगिता और नारा लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें छात्र-छात्राओं ने पर्यावरण पर भाषण के द्वारा अपने अपने मत रखे और सार्थक नारे सुंदरता के साथ लिख। दोनों कार्यक्रमों के विजेता निम्नलिखित हैं-
भाषण प्रतियोगिता
प्रथम- विवेक, बी. ए. द्वितीय वर्ष
द्वितीय- पलक, बी. कॉम द्वितीय वर्ष
तृतीय- सोनाक्षी, बी. ए. प्रथम वर्ष
नारा लेखन प्रतियोगिता
प्रथम- मुस्कान, बी. ए. तृतीय वर्ष
द्वितीय- अंशिका, बी. कॉम. द्वितीय वर्ष
तृतीय- महक, बी. कॉम. द्वितीय वर्ष
कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. संगीता सिंह ने पर्यावरण का हमारे जीवन में महत्त्व बताते हुए उसके प्रबंधन और संरक्षण पर जोर दिया। इस अवसर पर डॉ. उज्ज्वल सिंह, डॉ नीतिका शर्मा, प्रो. विवेकानंद शर्मा, प्रो. योगेश पाण्डेय उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं