पंचरूखी में प्लास्टिक-ठोस कूड़ा कचरा के बेहतर प्रबंधन पर फोक्स: (आईएएस) डॉ अंजली - Smachar

Header Ads

Breaking News

पंचरूखी में प्लास्टिक-ठोस कूड़ा कचरा के बेहतर प्रबंधन पर फोक्स: (आईएएस) डॉ अंजली

 पंचरूखी में प्लास्टिक-ठोस कूड़ा कचरा के बेहतर प्रबंधन पर फोक्स: (आईएएस) डॉ अंजली 


  बोलीं बेहतरीन कार्य करने वाली पंचायतों, महिला मंडलों को मिलेगा सम्मान

   प्रत्येक पंचायत में प्लास्टिक कूड़े को एकत्रित करने को बनाया प्लान

 स्वच्छता को लेकर दो दिवसीय कार्यशाला आयोजित

 धर्मशाला विकास खंड अधिकारी  (आईएएस) डॉ अंजली भाप्रसे ने कहा कि पंचरूखी ब्लाक को प्लास्टिक मुक्त बनाने तथा सुंदर बनाने के लिए कारगर कदम उठाए जा रहे हैं इसमें पंचायत प्रतिनिधियों तथा महिला मंडलों तथा आम जनमानस की सहभागिता भी सुनिश्चित की जाएगी।

   वीरवार को पंचरूखी में स्वच्छत भारत मिशन के तहत आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला के समापन अवसर पर बतौर मुख्यातिथि विकास खंड अधिकारी डा अंजली गर्ग ने कहा कि पंचरूखी ब्लाक में कूड़ा कचरा प्रबंधन के लिए पंचायत स्तर पर आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं इस के लिए कूड़ा कचरा प्लांट भी स्थापित किए जा रहे हैं इसके साथ ग्रामीण क्षेत्रों में पालिस्टिक तथा अन्य सामग्री के लिए डस्टबिन भी उपलब्ध करवाए जा रहे हैं इसके साथ ही प्रत्येक पंचायत में प्लास्टिक कूड़े को एकत्रित करने के लिए शेड भी बनाए गए हैं ताकि कूड़ा कचरा का बेहतर निष्पादन सुनिश्चित किया जा सके।

   उन्होंने कहा कि प्लास्टिक कूड़े को पंचायत स्तर पर निर्मित शेड में ही एकत्रित किया जाए इस के लिए ग्रामीणों को जागरूक भी किया जाए। उन्होंने कहा सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूर्ण प्रतिबंध है तथा किसी भी स्तर पर सिंगल यूज प्लास्टिक बेचने वालों के खिलाफ प्रशासन की ओर से आवश्यक कार्रवाई भी अमल में लाई जा रही है।

उन्होंने कहा कि भारत स्वच्छता मिशन के समन्वयकों को भी कि प्रत्येक पंचायत में कूड़ा कचरा प्रबंधन के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि ठोस कूड़ा कचरा प्रबंधन को लेकर पंचायत स्तर पर समीक्षा की जाएगी तथा बेहतरीन कार्य करने वाली पंचायतों को सम्मानित भी किया जाएगा ताकि अन्य पंचायतों को भी प्रेरणा मिल सके।

कोई टिप्पणी नहीं