शराब के नशे में दोस्त ने की दोस्त की ईंट और पत्थर से पीट पीट कर हत्या - Smachar

Header Ads

Breaking News

शराब के नशे में दोस्त ने की दोस्त की ईंट और पत्थर से पीट पीट कर हत्या

शराब के नशे में दोस्त ने की दोस्त की ईंट और पत्थर से पीट पीट कर हत्या

कोतवाली नगर पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर का 48 घंटो में किया खुलासा - शराब के नशे में दोस्त ने हीं की थी ईंट और पत्थर से पीट पीट कर हत्या - एसपी सिटी व्योम बिंदल ने किया खुलासा  


सहारनपुर : शराब के नशे मे एक दोस्त ने दूसरे दोस्त को ईंट और पत्थर से पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया, पहले दोनों दोस्तों ने हर रोज की भांति बैठकर शराब पी और फिर दोनों में कहां सुनी हो गई, बात इतनी बिगड़ गयी की एक दोस्त ने अपने ही दोस्त को मौत के घाट उतार दिया, एक दोस्त की जान चली गयी और दूसरा हत्यारा बन उमर भर के लिए सलाखों के पीछे पहुंच गया - यह घटना है नगर कोतवाली क्षेत्र की जहां 2 दिन पहले पुलिस को एक अज्ञात युवक का शव ईंटों से कुचला हुआ मिला था- जिसकी पहचान धीरज उर्फ मल्लू के रूप मे हुई थी - एसपी सिटी व्योम बिंदल ने कोतवाली नगर के तेजतर्रार वरिष्ठ उपनिरीक्षक रईस अहमद और नुमाइश केम्प चौकी प्रभारी रविन्द्र धामा को घटना की जांच सौपी और उक्त मामले की मोंर्टिंग करते हुए मात्र 48 घंटो में अपनी टीम के सहारे घटना का खुलासा कर दिया - आज ब्लाइंड मर्डर मिस्ट्री से पर्दा उठाते हुए हत्यारे पंकज वर्मा पुत्र स्व. महेश वर्मा निवासी तोता चौक कृष्णा कुंज को फोन कॉल और वीडियो फुटेज के आधार पर दबोच लिया, हत्या आरोपी पंकज द्वारा बताई गई घटना का खुलासा करते हुए एसपी सिटी व्योम बिंदल ने बताया की पुलिस पूछताछ में हत्यारे पंकज ने बताया कि दो दिन पहले बेहट रोड पर साईं मंदिर से आगे हम दोनों ने शराब के ठेके से खरीदकर शराब पी और इसी दौरान मोबाइल फोन को लेकर हम दोनों में कहासुनी हुई इसी दौरान बेहट रोड पर ही एक सूनसान जगह खड़े ट्रक के पास मेने गुस्से में आकर ईंट पत्थरो से मार मारकर धीरज को मोंत के घाट उतार दिया । 

कोई टिप्पणी नहीं