पत्रकार का मोबाईल जब्त करना दुर्भाग्यपूर्ण :बलदेव ठाकुर - Smachar

Header Ads

Breaking News

पत्रकार का मोबाईल जब्त करना दुर्भाग्यपूर्ण :बलदेव ठाकुर

पत्रकार का मोबाईल जब्त करना दुर्भाग्यपूर्ण :बलदेव ठाकुर 

फतेहपुर समाचार

फतेहपुर (वलजीत ठाकुर):-   पूर्व विधानसभा प्रत्याशी फतेहपुर बलदेव ठाकुर ने शनिवार दोपहर बाद 2 बजे राजा का तालाब में मिडिया से रूबरू होते हुए पुलिस प्रशासन द्बारा पत्रकार के मोबाईल को जब्त करना दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया हैं।

उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ को दबाने का प्रयास कर रही है ताकि सरकार की नाकामियों को पत्रकार उजागर न कर पाए। पत्रकार का मोबाईल जब्त कर पुलिस क्या दर्शाना चाहती है कि वह जनता की शुभचिंतक है।

उन्होंने कहा कि पत्रकार ने मुख्यमंत्री के दौरे दौरान एक युवक से बर्तालाप करते हुए की विडियो वायरल कर क्या गुनाह किया था।

उन्होने सरकार व पुलिस प्रशासन को चेताया कि जल्द से  जल्द पत्रकार के मोबाईल को नही लौटाया तो मजबूरन  आंदोलन की रुपरेखा तैयार करनी पड़ेगी। पत्रकार जनहित के मुद्दों को उठाते है तो यह उनका कर्तव्य  है।

कोई टिप्पणी नहीं