शिबोथान मंदिर के साथ लगती जमीन के एक मालिक ने राहत के बाद मिलने बाली परेशानी को मिडिया से किया साँझा - Smachar

Header Ads

Breaking News

शिबोथान मंदिर के साथ लगती जमीन के एक मालिक ने राहत के बाद मिलने बाली परेशानी को मिडिया से किया साँझा

शिबोथान मंदिर के साथ लगती जमीन के एक मालिक ने राहत के बाद मिलने बाली परेशानी को मिडिया से किया साँझा 

ज्वाली समाचार

ज्वाली (वलजीत ठाकुर):-  तहसील ज्वाली के तहत पड़ते भरमाड़ स्थित शिबोथान मंदिर के साथ लगती जमीन के एक मालिक ने मंगलवार को राहत मिलने के बाद मिलने बाली परेशानी को मिडिया से साँझा किया।

इसी मुद्दे को लेकर जमीन के मालिक हरनाम सिंह निवासी झिकला मोच ने मिडिया से रूबरू होते हुए बताया कि डिविजनल कमिश्नर के आदेशों पर उनकी जमीन 1930 नंबर का इंतकाल उनके नाम हो गया था।

लेकिन एसडीएम ज्वाली ने बाद में उसे ख़ारिज कर दिया। कहा अगर इंतकाल हो गया था तो किस वजह से उसे ख़ारिज किया गया।

उन्होने प्रशासन व मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश से अपील की है कि उन्हें न्याय दिया जाये। कहा वह जल्द इसके लिए उच्च अधिकारी के समक्ष अपील दायरे करेंगे।

वहीं इस बारे SDM ज्वाली विचित्र सिंह ठाकुर के साथ बात की तो उन्होने कहा वह आजकल ट्रेनिंग पर हैं। इसलिए ट्रेनिंग खत्म होने के बाद ही कुछ बता सकते हैं।

कहा इंतकाल खारिज करने की वजह लिखी ही होगी। वहीं अगर उक्त पक्ष सहमत नही है तो वह अपील भी कर सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं