अंतरराष्ट्रीय सहकारिता दिवस के उपलक्ष में एक दिवसीय सहकारी शिक्षा शिवर का आयोजन - Smachar

Header Ads

Breaking News

अंतरराष्ट्रीय सहकारिता दिवस के उपलक्ष में एक दिवसीय सहकारी शिक्षा शिवर का आयोजन

अंतरराष्ट्रीय सहकारिता दिवस के उपलक्ष में एक दिवसीय सहकारी शिक्षा शिवर का आयोजन

कांगड़ा समाचार

नगरोटा सूरियां(प्रेम स्वरूप शर्मा):- शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी विकास संघ समिति शिमला द्वारा सहायक पंजीयक सहकारी सभाएं  देहरा के अंतर्गत वृत स्तर पर वृत नगरोटा सूरियां की सभी सहकारी सभाओं को प्रबंधक कमेटी सदस्यों के लिए जिला निरीक्षक सहकारी सभाए देहरा की अध्यक्षता में अंतरराष्ट्रीय सहकारिता दिवस 2025 के उपलक्ष में एक दिवसीय सहकारी शिक्षा शिवर का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी विकास संघ शिमला के सहकारी शिक्षा अनुदेशक नूरपुर के प्रबंधक कमेटी के सभी सदस्यों को सभा के प्रति उनके अधिकारों व कर्तव्यों तथा हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी सभाएं अधिनियम व नियमों के बारे जानकारी दी गई।

अपनी सहकारी सभाओं को किस तरह से आगे बढ़ना है। सहकारिता के जरिए कारोबार को कैसे बढ़ाना है। कैसे लोगों को सहकारिता के प्रति जोड़ना है। कैसे कर्ज देना है। और उसकी वसूली कैसे होगी। के बारे में विस्तार से आए हुए सभी सदस्यों को जानकारी दी।

इस अवसर पर करीब 70 से 75 कमेटी के सदस्यों तथा सहकारिता के कर्मचारीयों ने इस शिविर में भाग लिया। 

इस अवसर पर कांगड़ा जिला जिला सहकारी संघ धर्मशाला के सचिव रवि सेन निरीक्षक अरविंद जिला निरीक्षक सहकारी सभा देहरा के विजय कुमार विशेष रूप से उपस्थित थे।

बैठक में सभी सदस्यों ने अपनी अपनी सभाओं के वारे में जो समस्या आ रही हैं उन्हें भी विस्तार से रखा गया।

कोई टिप्पणी नहीं