राजपूत सभा फतेहपुर ने फतेहपुर के विधायक के वक्तव्य का किया समर्थन
राजपूत सभा फतेहपुर ने फतेहपुर के विधायक के वक्तव्य का किया समर्थन
फतेहपुर (वलजीत ठाकुर):- राजपूत सभा फतेहपुर की एक महत्वपूर्ण बैठक रैस्ट हाऊस फतेहपुर में मंगलवार को सम्पन्न हुई।
जिसमे सभा ने सर्वसहमति से निर्णय लेते हुए नशे के खिलाफ सभा द्बारा शुरू किये गए अभियान को आगे भी जारी रखने का निर्णय लिया।
इस बारे जानकारी देते हुए सभा के पूर्व प्रधान नरेंद्र मनकोटिया ने कहा कि बीते दिन फतेहपुर के विधायक भवानी सिंह पठानिया ने विधानसभा सत्र के दौरान चिट्टे के खिलाफ जो आवाज उठाई है, सभा उसका पुरजोर समर्थन करती है।
उन्होंने कहा सभा तो गत 2013 से नशे के खिलाफ अभियान छेडे हुए है। जिस पर अब अमल होता हुआ दिख रहा है।
उन्होने अधिवक्ताओं से भी अपील की है कि वह भी चिट्टे के सौदागरों का केस अपने हाथ में न लें।
इस मौक़े पर हिमको फैड डायरेटर रघुबीर पठानिया, जोगिंदर गुलेरिया , रणबीर सलारिया, विशाल गुलेरिया, निर्मल सिंह, बलजीत राणा सहित अन्य उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं