रड़ोह(फतेहपुर) दंगल में सागर पहलवान (गुरदासपुर) ने मुकेश पहलवान (मोहाली) को हराकर बड़ी माली पर जमाया कब्जा
रड़ोह(फतेहपुर) दंगल में सागर पहलवान (गुरदासपुर) ने मुकेश पहलवान (मोहाली) को हराकर बड़ी माली पर जमाया कब्जा
फतेहपुर (वलजीत ठाकुर):- फतेहपुर के तहत पड़ती पंचायत सुनेट के रड़ोह में पीर बाबा के वार्षिक दंगल का भव्य आयोजन करवाया गया।
दंगल के दौरान नामी पहलवानों की करीब 150 कुश्तियाँ करवाई गईं।
जिसमे सागर पहलवान गुरदासपुर ने मुकेश पहलवान मोहाली को हराकर बड़ी माली पर कब्जा जमाया।
दंगल बारे जानकारी देते हुए दंगल कमेटी ने बताया कि दंगल के दौरान हिंमको फैड के डायरेक्टर रघुबीर सिंह पठानिया ने बतौर मुख्यतिथि शिरकत की।
इस मौक़े पर बीडीसी हरपाल उर्फ़ छोटू, पूर्व पंचायत प्रधान मोहिंदर प्रजापति, दंगल कमेटी की तरफ से हरदीप, संजय, हैप्पी, काका, मोनू, बलवान, सोहन, सुधीर पठानिया सहित सेंकड़ो की तादाद में दंगल प्रेमी उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं