अर्णव सिंह बधोपाल ने नवोदय विद्यायल की परीक्षा की पास - Smachar

Header Ads

Breaking News

अर्णव सिंह बधोपाल ने नवोदय विद्यायल की परीक्षा की पास

अर्णव सिंह बधोपाल ने नवोदय विद्यायल की परीक्षा की पास

ज्वाली समाचार

ज्वाली (राजेश कतनौरिया):-  विधानसभा क्षेत्र ज्वाली के अंतर्गत ग्राम पंचायत कोठीवडा़ के गांव बटूही के निवासी अर्णव सिंह बधोपाल जिसने नवोदय विद्यायल की परीक्षा पास की है।  

अर्णव सिंह पांचवीं कक्षा में डीएवी स्कूल बागनी में पढ़ता था और अब छठी की पढ़ाई पपरोला जवाहर नवोदय विद्यालय में करेगा। वही परिक्षा पास करने पर अर्णव सिंह बधोपाल ने मां बाप का नाम रोशन किया है। 

अपनी मेहनत से उसने इस परीक्षा को पास किया है। अर्णव सिंह बधोपाल के पिता जसवीर सिंह सिविल अस्पताल नूरपुर में अपनी  सेवाएं दे रहे हैं। जो मेहनत करके अपने बच्चों का पालन पोषण कर रहे हैं। ओर अपने बच्चे को मेहनत करवाते हैं। 

नवोदय विद्यालय की परीक्षा में पास होने पर अर्णव सिंह बधोपाल के पिता जसवीर सिंह बधोपाल ने इसका श्रेय स्कूल के अध्यापकों एवं दादा को दिया है। 

कोई टिप्पणी नहीं