तीनों बच्चों की एक साथ जली चिताएं,पत्नी और तीनों बच्चों को गोली मार हुई हत्या
तीनों बच्चों की एक साथ जली चिताएं,पत्नी और तीनों बच्चों को गोली मार हुई हत्या
तीनों बच्चों की एक साथ गाँव जली चिताएं- पूरे गांव के हर इंसान की आंख से टपके आंसू - कल से किसी के भी घर में नहीं जला चूल्हा -भारी पुलिस बल रह मौजूदगी मे हुआ अंतिम संस्कार....
सहारनपुर: गंगोह कोतवाली के ग्राम सांगाठेड़ा में पत्नी और तीनों बच्चों को गोली मार देने की घटना ने पूरे इलाके को दहला दिया है - आज देर शाम पोस्टमार्टम के बाद जैसे ही तीनों बच्चों के शव गांव पहुंचे तो पूरा गांव की आंखे नम हो गई - तीनों बच्चों की चिताओं को एक साथ अग्नि दी गई - अंतिम संस्कार के लिए पूरा गांव उमड़ पड़ा-बच्चों के शव देखकर गांव के लोग बिलख रहे थे - हृदयविदारक घटना के बाद गांव स्थित श्मशान में तीनों बच्चों का अंतिम संस्कार कर दिया गया - परिवार के अक्षय ने तीनों बच्चों को मुखाग्नि दी- इस दौरान सांसद पुत्र अंशुमन चौधरी -जिलापंचायत सदस्य जीशान एडवोकेट-ग्राम प्रधान तनवीर आलम - जसवीर चौधरी-श्रवण चौधरी-सलीम अख्तर एडवोकेट- कोतवाली प्रभारी पीयूष दीक्षित सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे - वहीं हत्यारोपी योगेश रोहिला पर गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया गया है.
कोई टिप्पणी नहीं