राजस्थान रॉयल्स को 44 रनों से हराया सनराइजर्स हैदराबाद ने, इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन की शुरुआत - Smachar

Header Ads

Breaking News

राजस्थान रॉयल्स को 44 रनों से हराया सनराइजर्स हैदराबाद ने, इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन की शुरुआत

राजस्थान रॉयल्स को 44 रनों से हराया सनराइजर्स हैदराबाद ने, इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन की शुरुआत 

IPL 2025

IPL 2025:-   SRH और RR के बीच खेले गए रविवार के पहले मुकाबले के स्कोरकार्ड पर एक नजर डालें, तो राजस्थान के कप्तान रियान पराग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जिसके जवाब में बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद के बल्लेबाजों ने 20 ओवर में 286 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर बना दिया। 

ईशान किशन ने 47 गेंदों पर 102 रनों की विस्फोटक शतकीय पारी खेली। उनके अलावा ट्रेविस हेड ने भी 31 गेंदों पर 67 रन बनाए। वहीं, हेनरिक क्लासेन 14 गेंदों पर 34, नीतीश कुमार रेड्डी 15 में 30 और अभिषेक शर्मा ने 11 गेंदों में 24 रन लगाए। गेंदबाजी में राजस्थान की ओर से तुषार देशपांडे ने 3 विकेट लिए, जबकि महिष तीक्षना को 2 और संदीप शर्मा ने 1 विकेट झटके।

तो वहीं 287 रनों के पहाड़ जैसे लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान के बल्लेबाजों ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 242 रन बनाए। टीम की ओर से ध्रुव जुरेल ने 35 गेंदों पर 70 रनों की लाजवाब पारी खेली, जिसमें 5 चौके और 6 छक्के मारे। 

उनके अलावा संजू सैमसन ने 37 गेंदों पर 7 चौके और 4 छक्के की मदद से 66 रन बनाए। सिमरन हेटमायर ने 42, शुभम दुबे 34 नाबाद, नीतीश राणा 11 और यशस्वी जायसवाल ने केवल 1 रन बनाए। वहीं, हैदराबाद की गेंदबाजी में सिमरजीत सिंह और हर्षल पटेल ने 2-2 विकेट चटकाए, जबकि मोहम्मद शमी और एडम जैम्पा को 1-1 विकेट मिला।

कोई टिप्पणी नहीं