बाबा व्यास देव मेला नगरोटा सूरियां दंगल में बड़ी माली कोहाली के पहलवान मुकेश के नाम
बाबा व्यास देव मेला नगरोटा सूरियां दंगल में बड़ी माली कोहाली के पहलवान मुकेश के नाम
नगरोटा सूरियां(प्रेम स्वरूप शर्मा):- बाबा व्यास देव मेला नगरोटा सूरियां के दंगल में बड़ी माली कोहाली के पहलवान मुकेश ने रोहतक के ओमबीर पहलवान को हरा कर अपने नाम कर ली।
बड़ी माली का इनाम 31 हज़ार रुपये रखा गया था। मेले में कुश्तियां मुख्य आकर्षण रहा। जबकि दूर दूर से दुकानदारों ने खिलौनों व मिठाई की दुकानें सजा रखी थीं।
मेले में कांगड़ा कोऑपरेटिव बैंक के निदेशक वीरेंद्र सिंह लाडी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने मेला कमेटी को 51 हज़ार रुपये सहयोग राशि प्रदान की।
उन्होंने कहा मेले हमारी संस्कृति के प्रतीक हैं और इन्हें संजोए रखना हमारा कर्त्तव्य है।
कोई टिप्पणी नहीं