बनूरी (पालमपुर) में मिड डे मील वर्कर के हुए साक्षात्कार
बनूरी (पालमपुर) में मिड डे मील वर्कर के हुए साक्षात्कार
पालमपुर(ब्यूरो) :- राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बनुरी में मिड डे मील वर्कर के दो पदों के लिए आज साक्षात्कार हुए।
चयन समिति में स्कूल प्रबंधन समिति प्रधान ओर स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्य ब नगर निगम पालमपुर के वार्ड नंबर 14 की पार्षद श्रीमती मोनिका शर्मा इत्यादि शामिल रहे।
इस साक्षात्कार में 8 आवेदक महिलाओं को बुलाया गया था लेकिन 6 आवेदक ही इस साक्षात्कार में शामिल हुई।
अंकों के आधार पर चयन प्रक्रिया में सर्वोत्तम अंक पाने वाली महिलाओं मंजू देवी और पिंकी देवी का चयन हुआ।
कोई टिप्पणी नहीं