सीरत(इंदौरा) के चिट्टा तस्कर को किया गया नजरबंद - Smachar

Header Ads

Breaking News

सीरत(इंदौरा) के चिट्टा तस्कर को किया गया नजरबंद

सीरत(इंदौरा) के चिट्टा तस्कर को किया गया नजरबंद

फतेहपुर समाचार

फतेहपुर (वलजीत ठाकुर):-   इंदौरा के तहत पड़ते भदरोआ में गत 30 जुलाई 2023 को पुलिस ने सीरत के चिट्टा तस्कर शमशेर सिंह को 10.01ग्राम चिट्टे व 8500 रु नगदी के साथ गिरफ्तार किया था।

वही उक्त आरोपी इससे पहले भी दो बार चिट्टा तस्करी के मामले में गिरफ्तार हो चुका था।

जिसे गृह सचिव के आदेश पर पुलिस द्बारा नजरबंद कर लिया गया है।

इस बारे मंगलवार को पुलिस द्बारा जारी प्रेस रिलीज के माध्यम से मिली जानकारी अनुसार बार -बार चिट्टा तस्करी के मामलों से जुड़े उक्त आरोपी के खिलाफ पुलिस द्बारा गृह सचिव से निबेदन किया गया था।

जिस पर गृह सचिव के आदेश पर पुलिस ने उक्त आरोपी को नजरबंद कर लिया है। वहीं उसकी संपति की जांच जारी है।

कोई टिप्पणी नहीं