तृप्ता पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल चलवाड़ा के चार विद्यार्थी जवाहर नवोदय विद्यालय के लिए चयनित - Smachar

Header Ads

Breaking News

तृप्ता पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल चलवाड़ा के चार विद्यार्थी जवाहर नवोदय विद्यालय के लिए चयनित

तृप्ता पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल चलवाड़ा के चार विद्यार्थी जवाहर नवोदय विद्यालय के लिए चयनित      

ज्वाली समाचार
               

ज्वाली(राजेश कतनौरिया):-    बड़े ही हर्षोल्लास और गर्व की बात है कि हर बर्ष की तरह इस बर्ष भी तृप्ता पब्लिक सीनि जीयर सेकेंडरी स्कूल चलवाड़ा के छात्रों ने जवाहर नवोदय विद्यालय परीक्षा को उत्तीर्ण कर उसमें चयनित होकर अपने माता पिता और विद्यालय का नाम रौशन किया है। 

इस परीक्षा में विद्यालय के कक्षा पांचवीं के चार छात्र चयनित है। जिनमें सान्वी कौंडल,नक्श,अक्षित गोरिया,रियांश चौधरी ने परीक्षा को उत्तीर्ण कर जवाहर नवोदय विद्यालय के लिए चयनित हुए है। 

इस अवसर पर विद्यालय चेयरमैन वरिंद्र नरियाल और विद्यालय प्रधानाचार्य राकेश राणा ने बच्चों मिठाई खिला कर बधाई दी है। और बच्चों के साथ उनके अभिभावक भी मौजूद रहे।

प्रधानाचार्य राकेश राणा ने अपने संदेश में कहा कि यह बच्चों की कड़ी मेहनत और लगन का परिणाम है।  बच्चों के अभिभावकों  को भी विद्यालय की ओर से बधाई दी है।

कोई टिप्पणी नहीं