नूरपुर-बैजनाथ पपरोला के बीच नवरात्रों में होगा अतिरिक्त रेलगाड़ियों का संचालन - Smachar

Header Ads

Breaking News

नूरपुर-बैजनाथ पपरोला के बीच नवरात्रों में होगा अतिरिक्त रेलगाड़ियों का संचालन

नूरपुर-बैजनाथ पपरोला के बीच नवरात्रों में होगा अतिरिक्त रेलगाड़ियों का संचालन

जम्मू कश्मीर समाचार

जम्मू(ब्यूरो):-  सर्व सम्बन्धित को सूचित किया जाता है कि आगामी त्योहारों विशेषकर नवरात्रों को देखते हुए रेलयात्रियों की सुविधा एवम् अतिरिक्त भीड़ की निकासी हेतु दिनांक 01.04.2025 से नूरपुर रोड और बैजनाथ पपरोला के बीच एक जोड़ी अतिरिक्त रेलगाड़ियों का संचालन निम्नानुसार किया जाएगा। 

रेलगाड़ी संख्या 52475 नूरपुर रोड से सुबह 08:00 बजे चलकर दोपहर 14:55 बजे बैजनाथ पपरोला पहुँचेगी। 

रेलगाड़ी संख्या 52476 बैजनाथ पपरोला से सुबह 10:00 बजे चलकर शाम 16:45 बजे नूरपुर पहुँचेगी। 

ये रेलगाड़ियाँ मझेरना हिमाचल, पंचरुखी, पट्टी राजपुरा, पालमपुर हिमाचल, सुलह हिमाचल, परोर, चमुंडा मार्ग, नगरोटा, समलोटी, काँगड़ा मंदिर, काँगड़ा, कोपर लाहड़, ज्वालामुखी रोड, त्रिपल हाल्ट, लुन्सू, गुलेर, नन्दपुर भटौली, बरियाल हिमाचल, नगरोटा सुरियां, मेघराज पुरा, हरसर देहरी, जवांवाला शहर, भरमाड़, वल्ले दा पीर लाड़थ और तलाड़ा स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।

मंडल रेल प्रबंधक जम्मू विवेक कुमार ने बताया कि नूरपुर-बैजनाथ पपरोला के बीच एक जोड़ी अतिरिक्त रेलगाड़ी के संचालन से नवरात्रों में कांगड़ा घाटी आने वाले श्रद्धालुओं को काफी सुविधा होगी और उनकी यात्रा आरामदायक होगी। 

कोई टिप्पणी नहीं