31 वें जागरण व भंडारे को लेकर ज्वाला माता मंदिर लब में निभाई झंडा रस्म
31 वें जागरण व भंडारे को लेकर ज्वाला माता मंदिर लब में निभाई झंडा रस्म
ज्वाली (दीपक शर्मा):- युवा समाज सुधार सभा व श्री मणि महेश लंगर सेवा दल एवं व्यापार मंडल लब (ज्वाली) द्वारा शनिवार को 31 वें जागरण व भंडारे को लेकर ज्वाला माता मंदिर लब में झण्डा रस्म अदा की गई।
सभा के वरिष्ठ सदस्य राकेश भारद्वाज ने बताया कि 31 वा जागरण 4 व भंडारा 5 अप्रैल को करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस बार जागरण में जालंधर सारेगामापा विजेता लिटल चेंम्प हर्ष सिकंदर गायक मां की महिमा का गुणगान करेंगें। इसके अलावा जागरण में झांकियों का भी विशेष प्रबन्ध किया गया।
जागरण में मां ज्वालामुखी से पावन ज्योति लायी जाएगी। जागरण में कस्वे को आधुनिक बिजली उपकरणों से सजाया जाएगा तथा 5 अप्रैल को दोपहर 1 बजे से विशाल लंगर का आयोजन किया जायेगा।
इस मौके पर प्रधान स्वतन्त्र गोगी, पार्षद जगपाल सिंह, प्रधान राजिंदर जरियाल,डॉ एन के शर्मा,राम कुमार,सौरभ अत्री, समीर चौधरी,दलजीत मन्हास,एडवोकेट ललित मोहन शर्मा, वरिष्ठ अधिवक्ता वी के कनदौरिया,राम कृष्ण शर्मा,राजेश धीमान, मनमोहन कृष्ण, चमन वरोटिया, राकेश धीमान,प्रकाश जसवाल,सुनील दत्त,
दीपक शर्मा, सर्वजीत,चैन सिंह पठानिया,मनीष कुमार, निशु, भुवनेश शर्मा, राजिंदर राजू, सुधीर काका,अंकु वरोटिया, विशाल वरोटिया ,विशाल शर्मा, पंकज शर्मा, अक्षय कुमार, साजन शहरिया,टिंकू शर्मा,शशि मेहरा,विकास मेहरा,एडवोकेट विपन धीमान, बंटी सन्याल, जसबीर विट्टा,आदि मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं