कुल्लू पुलिस ने गश्त के दौरान 844 ग्राम चरस/कैनाविस की बरामद
कुल्लू पुलिस ने गश्त के दौरान 844 ग्राम चरस/कैनाविस की बरामद
कुल्लू (ब्यूरो):- पुलिस थाना कुल्लू की टीम द्वारा नागूझौड़ के समीप पावर हाऊस सरवरी-1 में गश्त के दौरान तुद्धि राम (54 वर्ष) पुत्र बुध राम निवासी गाव थाच डाकघर दोघरी तहसील कुल्लू के कब्ज़ा से 844 ग्राम चरस/कैनाविस बरामद की गई है।
उपरोक्त आरोपी तुद्धि राम के विरुद्ध पुलिस थाना कुल्लू में धारा 20 मादक पदार्थ अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।
नियमानुसार कार्यवाही करने के उपरान्त बरामदा नशा की खरीद-फरोख्त का पता लगाया जा रहा है।
अभियोग में आगामी अन्वेषण जारी है।
कोई टिप्पणी नहीं