फतेहपुर के मंड क्षेत्र के किसानो ने क्षेत्र में गुजरने वाले ओवर लोडेड वाहनों पर अंकुश लगाने की एसपी से अपील
फतेहपुर के मंड क्षेत्र के किसानो ने क्षेत्र में गुजरने वाले ओवर लोडेड वाहनों पर अंकुश लगाने की एसपी से अपील
फतेहपुर (वलजीत ठाकुर):- उपमंडल फतेहपुर के मंड क्षेत्र के किसानों ने मंगलवार को ओवर लोडेड वाहनों पर अंकुश लगाने को एस पी से अपील की है।
इसी विषय पर मिडिया से रूबरू होते हुए किसान सभा के अध्यक्ष विजय कुमार ने बताया कि उनके क्षेत्र की घनी आबादी के बीचोबीच क्रेशर से लदे ओवर लोडेड वाहन दिन-रात गुजरते रहते हैं।
जिस कारण जहां एक तरफ सड़क टूटती है, तो वहीं लोगों को भी भारी परेशानी होती है।
उन्होंने बताया कि यूं देखा जाये तो नियमों के तहत एक्स एल वाहन उक्त मार्ग पर नहीं चलाए जा सकते फिर भी वह दौड़ रहे हैं।
हमारे क्षेत्र की औरतें भी उक्त समस्या से परेशान हैं और कई दिनों से धरना भी दे रही हैं। लेकिन कोई सुनबाई नही हो रही।
उन्होंने बताया कि आज एसपी महोदय ने उन्हें आश्वस्त करवाया है कि ओवर लोडेड वाहनों के गुजरने को लेकर सख्त कार्यवाही की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं