पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन की मासिक बैठक खंड प्रधान गुरदेव भारती की अध्यक्षता में हुई सम्पन्न
पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन की मासिक बैठक खंड प्रधान गुरदेव भारती की अध्यक्षता में हुई सम्पन्न
नगरोटा सूरियां(प्रेम स्वरूप शर्मा):- पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन ब्लॉक नगरोटा सूरियां की मासिक बैठक खंड प्रधान गुरदेव सिंह भारती की अध्यक्षता में लोक निर्माण विभाग के प्रांगण में सम्पन्न हुई। जिसमें 60 पेंशनर्स ने भाग लिया। पेंशनर्स ने माननीय मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सुक्खू से गुहार लगाई कि जो 3% डी ए जो 15 मई से देना है। इस में पिछले 8% जो देय है उस का क्या होगा?
वैसे तो अगर एक किश्त देनी है तो क्रम बार जो जुलाई 23 जनवरी 24 से जो देय है उसे रिलीज करें।यह कब दिया जाएगा? सरकार से मांग की गई कि 1/1/16 से जनवरी 31 तक सेवानिवृत हुए पेंशनरों के बकायाजात भी अति शीघ्र दिए जाएं।
पेंशनरों ने खंड प्रधान गुरदेव भारती को जिला वरिष्ठ उपप्रधान तथा सुभाषणा भारती को जिला उपप्रधान महिला विंग बनाने पर जिला अध्यक्ष सुरेश ठाकुर का आभार व्यक्त किया।
बैठक में मुख्य संरक्षक पी सी विश्वकर्मा, महासचिव सुभाषणा भारती वरिष्ठ उप प्रधान करतार सिंह, वित सचिव रामपाल धीमन उपप्रधान सुदर्शन कुमार शमशेर सिंह जग्गी मनोहर लाल सुरेंद्र शर्मा मनोहर सिंह सरुप भारती विशेषतया उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं