कुल्लू में लुधियाना निवासी से 90 ग्राम चिट्टा/हिरोईन बरामद
कुल्लू में लुधियाना निवासी से 90 ग्राम चिट्टा/हिरोईन बरामद
कुल्लू (ब्यूरो):- पुलिस थाना पतलीकुहल की टीम द्वारा गश्त के दौरान NH-03, 16 मील में कमल कपिल सुपुत्र अमर नाथ निवासी मौहल तहसील भुन्तर, उम्र 32 वर्ष, के कब्जा से 34 ग्राम चिट्टा/हैरोईन बरामद की गई थी।
अन्वेषणाधिकारी द्वारा उच्च अधिकारियों द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों के अनुसार चिट्टा की खरीद-फरोख्त के बारे में आगामी अन्वेषण किया गया।
त्वरित कार्यवाही करते हुए अभियोग में एक अन्य सह-अभियुक्त शंकर नाहर सपुत्र देव सत्त निवासी लुधियाना पंजाब उम्र 33 वर्ष को सि-रॉक होटल भुन्तर की पार्किंग से दिनाँक 25.03.2025 को ही गिरफ्तार किया गया व तलाशी के दौरान उसकी गाड़ी से भी 56 ग्राम चिट्टा/हिरोईन बरामद किया गया है । इस प्रकार इस अभियोग में कुल 90 ग्राम चिट्टा/हिरोईन बरामद की गई है ।
अभियोग में अन्वेषण जारी है तथा सह-अभियुक्त शंकर नाहर से भी चिट्टा को खरीद कर लाने व बेचने सम्बन्धी पुछताछ की जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं