फतेहपुर में हुई ब्लॉक समिति सदस्यों की बैठक का कोरम नहीं हुआ पूरा
फतेहपुर में हुई ब्लॉक समिति सदस्यों की बैठक का कोरम नहीं हुआ पूरा
फतेहपुर (वलजीत ठाकुर):- शुक्रवार को बिकास खंड कार्यलय फतेहपुर के समिति हाल में ब्लॉक समिति सदस्यों की बैठक का आयोजन किया गया।
जिसमे कोरम पूरा न होने कारण मुख्य मुद्दों पर चर्चा नही हो पाई। लेकिन सरकारी राजस्व बढ़ाने के उदेश्य को लेकर पतनो की नीलामी ऑनलाइन करने को अपील जरूर की गईं।
इसी विषय पर दोपहर बाद दो बजे जानकारी देते हुए ब्लॉक समिति सदस्य हरपाल सिंह उर्फ़ छोटू ने बताया कि खंड के तहत पड़ते पतन रे, पतन खरोटा व पतन पगलाहड़ की नीलामी की प्रक्रिया ऑनलाइन करने को अपील की गई ताकि सरकार के राजस्व में बढ़ोतरी हो पाए।
तो वहीं जिला परिषद सदस्य शेर सिंह शेरा ने कहा कोरम पूरा न होने के कारण बहुत सारे मुद्दों पर चर्चा नही हो पाई।
इस मौक़े पर ब्लॉक समिति सदस्य राजीव उर्फ़ नीटू भी उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं