बनाल में आयोजित होने जा रहे निक्कू बाबा दंगल से पूर्व बॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन
बनाल में आयोजित होने जा रहे निक्कू बाबा दंगल से पूर्व बॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन
फतेहपुर (वलजीत ठाकुर):- कस्बा बनाल में 31 मार्च को आयोजित होने जा रहे निक्कू बाबा के दंगल से पूर्व 30 मार्च को बॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन करवाया जा रहा है।
इस बारे जानकारी देते हुए आयोजक टीम की तरफ से रिटायर ऑनरेरी कैप्टन किकर सिंह ने बताया युवाओ का ध्यान नशों की तरफ न जाये इसके लिए खेलकूद जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन बहुत ही जरूरी है।
उन्होंने कहा कि इसी को मद्देनजर रखते हुए दंगल से पूर्व बॉलीबाल प्रतियोगिता करवाई जा रही है। ताकि युवा अपने आप को चुस्त दरुस्त रख पाएँ।
उन्होने युवाओं से भी आवाहन किया कि वह खेलकूद जैसी प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेते हुए अपने आप को इस कदर से तैयार करें कि किसी भी स्थिति का आसानी से सामना करने में सक्षम हो पाएँ।
इस मौक़े पर राजेश्वर, शिबू शर्मा, रजत राणा सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं