सोशल मिडिया पर वायरल हो रहा कटे हुए खैर के पेड़ो का वीडियो निकला ठेहड़ पंचायत क्षेत्र का - Smachar

Header Ads

Breaking News

सोशल मिडिया पर वायरल हो रहा कटे हुए खैर के पेड़ो का वीडियो निकला ठेहड़ पंचायत क्षेत्र का

सोशल मिडिया पर वायरल हो रहा कटे हुए खैर के पेड़ो का वीडियो निकला ठेहड़ पंचायत क्षेत्र का

फतेहपुर समाचार

फतेहपुर (वलजीत ठाकुर):-   सोमवार सुबह से ही कटे हुए खैर के पेड़ो का एक वीडियो सोशल मिडिया पर वायरल हो रहा था।

जिसकी जब जाँच की गईं तो वह वीडियो बिकास खंड फतेहपुर की पंचायत ठेहड़ के क्षेत्र का निकला।

जहां पर खैर तस्करों ने खैर के दो भारी भरकम पेड़ो पर आरा चलाया है ।

इसी विषय पर वन खंड अधिकारी फतेहपुर ब्रहम सिंह के साथ फोन पर बात की तो उन्होने कहा उक्त क्षेत्र में दो खैर के पेड़ कटे हैं।

अब वह मलकियती भूमि से कटे हैं या खुदरो से इसकी जाँच के लिए भूमि के मालिकों को निशानदेही करवाने बारे कहा गया है।

वही स्थानीय लोगों द्बारा 3 लोगों का नाम शक के दायरे में लिखवाया है। जिस पर जाँच की जा रही है।

वहीं खैर के पेड़ कटने की एफआईआर पुलिस थाना फतेहपुर में दर्ज करवा दी है।

कोई टिप्पणी नहीं