औद्योगिक क्षेत्र संसारपुर टैरस मजदूर संघ इकाई का हुआ गठन - Smachar

Header Ads

Breaking News

औद्योगिक क्षेत्र संसारपुर टैरस मजदूर संघ इकाई का हुआ गठन

औद्योगिक क्षेत्र संसारपुर टैरस मजदूर संघ इकाई का हुआ गठन 

फतेहपुर समाचार

फतेहपुर (वलजीत ठाकुर):- जिला कांगडा के संसारपुर टैरस मे  भारतीय मजदूर संघ की बैठक स्थानीय विश्राम गृह मे प्रदेश अध्यक्ष मदन राणा की अध्यक्षता मे हुई । जिसमे औद्योगिक क्षेत्र संसारपुर टैरस मजदूर संघ इकाई का गठन किया गया है ।  

भामस के प्रदेश अध्यक्ष मदन राणा ने जानकारी देते हुए वताया की संगम राणा को औद्योगिक क्षेत्र संसारपुर टैरस मजदूर संघ इकाई का अध्यक्ष बनाया गया है। 

जब की इकाई प्रभारी बलवान ठाकुर को बनाया गया है इकाई का विस्तार करते हुए सतीश कुमार व अंजना कुमारी को इकाई उपाध्यक्ष, सागर सिंह को महासचिव ,सचिव राजेश कुमार ,कोषाध्यक्ष मोनिका,प्रैस सचिव अक्षय ,मुख्य सलाहकार नरेश कुमार व कार्यकारणी सदस्य सोमराज ,जगदेव राणा ,राजेन्द्र सिंह आदि को बनाया गया है । 

उन्होंने कहा की कम्पनियों मे मजदूरों से हो रहा शोषण सहन नही होगा ।‌ उन्होंने कहा कि जो कम्पनियों मजदूरों का शोषण कर रही है भामस ने उनके विरुद्ध मोर्चा खोल दिया है। 

औद्योगिक क्षेत्र संसारपुर टैरस मजदूर संघ इकाई के नवनियुक्त अध्यक्ष सागर राणा ने भारतीय मजदूर संघ व प्रदेश अध्यक्ष मदन राणा  का अभार जताते हुए कहा कि संगठन ने जो उन पर विश्वास जताया है। उस के लिए धन्यवाद करते है। 

उन्होंने कहा कि मजदूरों का शोषण बर्दाश्त नही होगा । उन्होंने सम्बंधित विभाग व कम्पनियों पर कई आरोप लगाए हैं ।

कोई टिप्पणी नहीं