टांडा में नाबालिग युवती ने दिया बच्ची को जन्म,पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज
टांडा में नाबालिग युवती ने दिया बच्ची को जन्म,पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज
डा राजेन्द्र प्रसाद आर्युविज्ञान अस्पताल व महाविद्यालय टांडा में नाबालिग युवती ने एक बच्ची को जन्म दिया। इस मामले की जानकारी तुरंत पुलिस को दी गई। गुरूवार को यह मामला सामने आया और पुलिस ने जांच आरम्भ की
तो वहीं कांगड़ा डीएसपी अंकित शर्मा ने की है। उन्होने बताया कि प्रसव के लिए आई युवती छोटी उम्र की लग रही थी जिस पर टांडा मेडिकल कालेज ने जांच की तो युवती नाबालिग निकली। उन्होने बताया कि युवती के साथ आये परिजन भी युवती को सही उम्र बता नही पा रहे थे और ऐसे में प्रारभिंक जांच में पाया कि युवती नाबालिग है। प्रसव होने से युवती के ब्यान पुलिस नही ले पाई है परन्तु पलिस ने पॉस्को एकट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नाबालिग युवती के साथ दुराचार होने की संभावना जताई जा रही है और युवती के ब्यान के बाद ही पूरी स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं