सुधीर शर्मा ने खनियारा को दी लाखों की सौगात - Smachar

Header Ads

Breaking News

सुधीर शर्मा ने खनियारा को दी लाखों की सौगात

सुधीर शर्मा ने खनियारा को दी लाखों की सौगात

धर्मशाला समाचार

धर्मशाला(सोनाली संधू):-  धर्मशाला विधानसभा के वर्तमान विधायक एवं पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा ने शनिवार को सुप्रसिद्ध श्री इंद्रूनाग मेले में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की और खनियारा में विभिन्न विकास कार्यों के लिए लगभग बीस लाख रुपए देने की घोषणा की।

उन्होंने कुश्ती अखाड़े के विस्तारीकरण और सौंदर्यकरण के लिए पाँच लाख,मेला ध्वज स्तंभ के लिए दो लाख,सुनील जंग महंत की यादगार में बनने वाले प्रवेश द्वार के लिए चार लाख तथा बटवाल पाउंडेशन सामुदायिक भवन निर्माण के लिए सात लाख रुपये देने की घोषणा की।

इसके अतिरिक्त उन्होंने अपनी तरफ़ से श्री इंद्रूनाग मेला कमेटी को एक लाख रुपये देने की घोषणा भी की। 

सुधीर शर्मा ने कहा की मेले हमारी सांस्कृतिक धरोहर होने के साथ-साथ आपसी भाईचारे का प्रतीक भी हैं।

उन्होंने कहा की वह प्रार्थना करते हैं की भगवान श्री इंद्रूनाग महाराज जी की कृपा और आशीर्वाद सारे क्षेत्र पर बना रहे।

कोई टिप्पणी नहीं