आपदा प्रबंधन पर जागरूकता बढ़ाने को फतेहपुर में हुई एक दिवसीय कार्यशाला
आपदा प्रबंधन पर जागरूकता बढ़ाने को फतेहपुर में हुई एक दिवसीय कार्यशाला
फतेहपुर (वलजीत ठाकुर):- विकास खंड कार्यलय फतेहपुर के समिति हॉल में आपदा प्रबंधन पर जागरूकता फैलाने के उदेश्य को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
जिसमे एसडीएम फतेहपुर विश्रुत भारती विशेष उपस्थित रहे।
इस बारे शनिवार दोपहर करीब 12 बजे जानकारी देते हुए खंड विकास अधिकारी फतेहपुर सुभाष चंद अत्री ने बताया कार्यशाला दौरान आपदा प्रबंधन की तरफ से पहुंची टीम ने उपस्थित भिन्न -भिन्न विभागो के अधिकारी व कर्मचारियों को आपदा से निपटने के लिए की जाने बाली तैयारियों बारे विस्तार से जानकारी दी।
साथ ही आपदा से निपटने के लिए उपमंडल स्तर से लेकर गांब स्तर की टीमें बनाने का भी आवाहन किया। इस दौरान टीम ने विकास व आपदा प्रबंधन को एक साथ चलाने के लिए भी प्रेरित किया।
इस मौक़े पर बीडीसी चेयरमैन निशा शर्मा, बीडीसी संदेश कुमारी,खंड प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी फतेहपुर बलबान सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं