भरमाड़ के गांव (सुघाल) के सिद्ध बाबा बालक नाथ मंदिर में 30 मार्च को 7वां विशाल भंडारा बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा - Smachar

Header Ads

Breaking News

भरमाड़ के गांव (सुघाल) के सिद्ध बाबा बालक नाथ मंदिर में 30 मार्च को 7वां विशाल भंडारा बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा

भरमाड़ के गांव (सुघाल) के सिद्ध बाबा बालक नाथ मंदिर में 30 मार्च को 7वां विशाल भंडारा बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा

ज्वाली समाचार

भरमाड़ (राजेश कतनौरिया):-    ज्वाली विधानसभा क्षेत्र कि ग्राम पंचायत मैरा के नजदीक रेलवे स्टेशन भरमाड़ के गांव (सुघाल) के सिद्ध बाबा बालक नाथ मंदिर में 30 मार्च को 7वां विशाल भंडारा हर बर्ष की भांति बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। 

इस भंडारे में हिमाचल के गायक मोहित शर्मा भंडारे के साथ साथ जागरण की भी शोभा भी बढ़ायेंगे। यह जानकारी मंदिर के सेवक रणजीत सिंह ने दी। 

उन्होंने बताया कि पहले गणेश पूजा फिर झंडा रस्म , भजन चौकी के साथ साथ लंगर भी शुरू कर दिया जाये जो शाम सात बजे तक चलेगा। 

सेवक ने बताया कि पहली अप्रैल बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध, ज्वाला जी , कांगड़ा मात व चामुंडा मंदिर के बस से यात्रा भी निकाली जायेगी।

कोई टिप्पणी नहीं