पुलिसकर्मी ने बताया बच्चों को गुड और बैड टच, बच्ची बोली पापा करते बैड टच - Smachar

Header Ads

Breaking News

पुलिसकर्मी ने बताया बच्चों को गुड और बैड टच, बच्ची बोली पापा करते बैड टच

पुलिसकर्मी ने बताया बच्चों को गुड और बैड टच, बच्ची बोली पापा करते बैड टच 

महाराष्ट्र : उल्हासनगर सेंट्रल पुलिस हर स्कूल में जाकर गुड टच और बैड टच के बारे में जानकारी देने का काम कर रही है। इस घटना का खुलासा तब हुआ, जब पुलिसकर्मी स्कूल जाकर बच्चों को गुड और बैड टच के बारे में बता रहे थे। इसलिए इस लेक्चर से नाबालिग लड़की को समझ आया कि उसका पिता भी उसके साथ गलत हरकतें कर रहा है। इसके बाद नाबालिग लड़की ने अपने टीचर को बताया कि कैसे उसका पिता उसके साथ रोजाना यौन शोषण करता था।  

जैसे ही शिक्षक को बच्ची के साथ हो रहे शोषण के बारे में पता चला तो उन्होंने बच्ची की मां को इसकी जानकारी दी।पीड़ित लड़की की मां अलग रहती थी, इसलिए दोनों बेटियों की कस्टडी पिता के पास थी। इस बीच पिता हर दिन बच्ची के साथ यौन शोषण कर रहा था। मां ने पिता के खिलाफ सेंट्रल थाने में शिकायत दर्ज करायी। पुलिस ने इस संबंध में पॉक्सो के तहत मामला दर्ज कर आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है। 

कोई टिप्पणी नहीं