लब ट्यूबल खराब के चलते नगर पंचायत जवाली के वार्ड नं 3 और 4 के लोग गन्दला पानी पीने को मजबूर - Smachar

Header Ads

Breaking News

लब ट्यूबल खराब के चलते नगर पंचायत जवाली के वार्ड नं 3 और 4 के लोग गन्दला पानी पीने को मजबूर

लब ट्यूबल खराब के चलते नगर पंचायत जवाली के वार्ड नं 3 और 4 के लोग गन्दला पानी पीने को मजबूर

ज्वाली समाचार

ज्वाली (दीपक शर्मा):-  नगर पंचायत ज्वाली के वार्ड नं तीन और चार के लोग पिछले करीब एक माह से गन्दला पानी पीने को मजबूर है। गंदले पानी से परेशान लोगों ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी समस्या हल न हुई जल शक्ति विभाग के कार्यालय में जाकर धरना दिया जाएगा और मिट्टी के बर्तन फोड़े जाएंगे।

मदन गोपाल, राकेश भारद्वाज, देव राज, राकेश कुमार, शशि मेहरा, सौरभ अत्रि, समीर चौधरी, राकेश धीमान, रविन्द्र कुमार, मनमोहन कृष्ण, साजन चौधरी, बोध राज आदि ने बताया कि पिछले एक माह से लब ट्यूबल खराब होने से विभाग हमें किसी अन्य पेयजल स्कीम से पानी दे रहा है। जिसके चलते हमारे नलकों में गन्दला पानी आ रहा है। 

विभाग को अवगत करवाने के बावजूद समस्या कोई हल नही हुआ । लोगों ने बताया कि गन्दा पानी पीने से सभी लोगों के स्वास्थ से खिलवाड़ हो रहा। अगर विभाग ने शीघ्र इसका समाधान नहीं किया तो कोई भी महामारी फैलने संकेत हो सकते हैं। लोगों ने मुख्यमंत्री व कृषि मंत्री से इस समस्या हल करवाने की मांग उठाई है।

इस संदर्भ में जल शक्ति विभाग ज्वाली के जेई अजय शर्मा से जानना चाहा तो उन्होंने कहा कि शीघ्र ही खराब मोटर को निकाला जा रहा है जैसे ही मोटर बनकर आ जाएगी तो उसे डाल दिया जाएगा। तथा सभी की समस्या का हल हो जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं