राजपूत सभा फतेहपुर ने रैस्ट हाऊस फतेहपुर में मनाया शहीदी दिवस
राजपूत सभा फतेहपुर ने रैस्ट हाऊस फतेहपुर में मनाया शहीदी दिवस
फतेहपुर (वलजीत ठाकुर):- राजपूत सभा फतेहपुर द्बारा रविवार को रैस्ट हाऊस फतेहपुर में शहीदी दिवस मनाया गया।
जिस दौरान शहीद भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेब के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए नमन किया गया।
इस बारे पूर्व प्रधान राजपूत सभा फतेहपुर रघुबीर पठानिया ने ख़ासकर युवाओ से अपील की कि वह शहीदों को अपना आदर्श मानते हुए उनके द्बारा बताये गए मार्ग पर चलने का प्रण लें। ताकि देश सेबा व समाज सेबा की भावना उत्पन्न हो पाए।
इस मौक़े पर डॉक्टर भूरी सिंह, अरुण जरियाल, मोहिंदर सिंह, प्रीतम ठाकुर, कर्म सिंह, रणबीर सलारिया सहित अन्य सभा से जुड़े पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं